महान धाविका पीटी उषा बनीं भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष

महान एथलीट पी टी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का अध्यक्ष चुना गया है. वो IOA के 95 साल के इतिहास में अध्यक्ष बनने वाली पहली ओलंपियन बन गईं हैं. साथ ही 58 साल की पी टी उषा भारतीय ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला भी हैं। पूर्व खेलमंत्री और कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बनने की बधाई दी. किरेन रिजजू ने लिखा,‘दिग्गज गोल्डन गर्ल को बधाई. पी टी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ का अध्यक्ष चुना गया. मैं अपने देश के सभी खेल नायकों को भी प्रतिष्ठित IOA का पदाधिकारी बनने पर बधाई देता हूं. राष्ट्र को उन पर गर्व है.’