चुनाव परिणाम को 8 दिन शेष-निर्वाचन आयोग ने पूरी की तैयारियां

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती को अब 8 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और इस संबंध में मतगणना ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। राज्य में कुल 4 सौ 12 प्रत्याशियों का भाग्य ई.वी.एम. में बंद है और प्रत्याशियों सहित आम लोग भी 8 दिसम्बर का इंतज़ार कर रहे हैं। ई.वी.एम. व वोटिंग मशीनों को संबंधित उपमण्डल मुख्यालयों पर कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है और उपमण्डल मुख्यालयों पर ही मतगणना की जाएगी। राजनीति के लिहाज से प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में भी मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मतगणना केन्द्र चिन्हित किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया और मतगणना केन्द्रों की समुचित व्यवस्था सहित मतों की गिनती से जुड़े सभी इंतजामों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वोटों की गिनती की संपूर्ण प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि मतगणना के लिए जिले में करीब एक हजार कर्मियों की सेवाएं ली जाएंगी।