कुल्लू के बंजार में एक दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत

कुल्लू जिला के बंजार में तारस्पेन का खंभा ले जाते हुए तीन मजदूर खाई में गिर गए। खाई में गिरने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल मजदूर बंजार अस्पताल में उपचाराधीन है। कल देर शाम हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आज शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।