हिमाचल सरकार के 2000 करोड़ का और ऋण लेने पर भाजपा ने किए सवाल

हिमाचल श्रीलंका कब बन रहा है बताएं कांग्रेस : कश्यप
हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा है कि हिमाचल की सरकार 2000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त ऋण इस माह लेने जा रही है। अभी हिमाचल में कांग्रेस सरकार को बने तीन महीने ही हुए हैं और इन्होंने दिसंबर में 1000 करोड़, जनवरी में 1500 करोड़ और अब फरवरी में 2000 करोड़ का लोन ले लिया है। कुल मिलाकर इस सरकार ने 4500 करोड़ का लोन ले भी लिया है, अगर हर महीने यह सरकार 1500 करोड़ का ऋण ले रही है तो निश्चित रूप से 12 महीने में 18000 करोड़ का ऋण तो यह सरकार ले ही लेगी।
उन्होंने कहा की कांग्रेस 10 गारंटी देकर सत्ता में आई थी, पर उसमे से एक भी गारंटी पूरी होती नही दिखाई दे रही है। कांग्रेस सरकार की दूसरी कैबिनेट की बैठक में एक भी गारंटी पर चर्चा नहीं हो पाई, न तो ओपीएस की बात हुई और न ही महिलाओं को 1500 प्रति माह देने की बात को गई। कश्यप ने कहा की युवाओं से इस कांग्रेस सरकार ने 5 लाख नौकरियों का वादा भी किया था, पर अभी इनकी सब समिति ने साल की 20 हजार नौकरियों की बात की है। यह भी युवाओं के साथ धोखा है। रही बात 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की, तो यह वादा भी पूरा होता नहीं दिखा दे रहा है क्योंकि बिजली बोर्ड भी बड़े घाटे में चल रहा है और जो 125 यूनिट भाजपा सरकार ने जनता को मुफ्त दिए थे उसमें भी प्रदेश सरकार ने कटौती की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह बताएं कि हिमाचल प्रदेश श्रीलंका कब बन रहा है, जैसे कि इस सरकार के मुखिया ने कहा था कि हिमाचल में श्रीलंका जैसी परिस्थितियां होने वाली है पर आज तक भाजपा के कार्यकाल में ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न नहीं हुई।