विपक्ष ने बजट को निराशाजनक बताया

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा में पेश राज्य के आगामी वित्त वर्ष के बजट को निराशाजनक करार दिया है और कहा है कि बजट में न तो नयापन है और न ही कोई उत्साह। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, खासकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जितना शोर डाल रखा था, उतना बजट में कुछ भी नहीं है। जयराम ठाकुर ने शिमला में कहा कि बजट में व्यवस्था परिवर्तन जैसा देखने को कुछ भी नहीं मिला और सिर्फ पूर्व भाजपा सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर उन्हें गांधी परिवार अथवा अपने नाम से चलाया गया है। उन्होंने अधिकारियों पर सरकार और आम जनता दोनों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि बजट भाषण में कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनावों में दी गई गारंटियों को लेकर भी कोई स्पष्टता नहीं है। उन्होंने पूछा कि बजट में जिस 1500 रुपए भत्ते की बात कही गई है, वह किन महिलाओं को दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ओपीएस के प्रावधानों के बारे में अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है, जबकि कर्मचारी पुराने मापदंडों के हिसाब से पेंशन मांग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल को ग्रीन राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए 350 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद का आर्डर पूर्व भाजपा सरकार में दिया जा चुका था, लेकिन इन बसों को अभी तक नहीं लाया जा सका है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं पर विपक्ष बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सरकार से जवाब मांगेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं का अपने बजट भाषण में जिक्र किया है, उनमें से अधिकांश केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार की योजनाएं दर्शा रहे हैं।

About The Author