अगले पांच सालों की दिशा तय करेगा बजट

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि उनके द्वारा विधानसभा में पेश किया गया बजट हिमाचल की अगले पांच सालों की दशा व दिशा तय करेगा। उन्होंने दावा किया कि बजट में किए गए प्रावधानों, आय के संसाधन जुटाने और नई योजनाओं के चलते हिमाचल अगले 10 सालों में देश का सबसे विकसित राज्य बन जाएगा। मुख्यमंत्री ने बजट पेश करने का बाद औपचारिक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आय के नए संसाधन जुटाकर हम इस बजट के माध्यम से एक नई व्यवस्था की ओर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट का प्रारूप भरपूर प्राकृतिक सौंदर्य और जलवायु को मद्देनजर रखते हुए तैयार किया है। उन्होंने कहा कि बजट एक दस्तावेज मात्र नहीं है, बल्कि हिमाचल के विकास का अगले 10 साल का रोपमैप है। सुक्खू ने कहा कि हमने 2026 तक हिमाचल को ग्रीन स्टेट के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। इसलिए बजट में परंपरागत गाड़ियों को बदलने का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में हम सोची समझी रणनीति के तहत आगे बढ़ रहे हैं और ग्रीन स्टेट का दर्जा हासिल करने के लिए भविष्य में सरकार के खर्चों में और कटौती करेंगे।

About The Author