आजादी का अमृत महोत्सव- कंडाघाट महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज राजकीय महाविद्यालय, कंडाघाट में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को अपनी चित्रकला के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की प्राचार्या इंदिरा दरोच ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उन्होंने आज़ादी के महत्त्व पर अपने विचार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों से स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों पर चल कर समाज के विकास में योगदान का आह्वाहन किया। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें कविता पाठ, कोलाज़ मेकिंग, मेहंदी, पेपर रीडिंग, नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ आरती चौहान, डॉ. रूबी कपूर, डॉ ज्योति गुप्ता, डॉ बीएन कमल, विभा सरस्वती, डॉ पीएल वर्मा, राज लक्ष्मी नेगी, डॉ मृणालिनी कश्यप, डॉ रविंदर कुमार और डॉ जितेंदर कुमार उपस्थित रहे।