हर घर तिंरगा कार्यक्रम – पत्र वाचन प्रतियोगिता का आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के उपलक्ष पर आज राजकीय महाविद्यालय, कंडाघाट में पत्र वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य इंदिरा दरोच बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति रही । तिरंगे के महत्व पर आधारित इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया । सभी की प्रस्तुतियां एक से बढ़कर एक रही। उन्होंने अपने पत्र वाचन में तिरंगे के इतिहास के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर आरती शर्मा और प्रोफेसर रूबी कपूर निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम के समन्वयक बीएन कमल के साथ-साथ डॉ रविंद्र कुमार तथा डॉक्टर जितेंद्र वर्मा भी उपस्थित रहे।