कोटशेरा महाविद्यालय में इन्शयोरेंस व बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान, शिमला में आज वाणिज्य विभाग द्वारा इन्शयोरेंस व बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ. रूबी कपूर, एसोसिएट प्रोफेसर वाणिज्य विभाग व कार्यक्रम समन्वयक, ने कार्यक्रम अध्यक्षा प्राचार्य डॉ. अनुपमा गर्ग तथा मुख्य वक्ता श्री राजेश धीमान, डिवीजनल ट्रेनिंग ऑफिसर भारतीय जीवन निगम, श्री अनीश महला, प्रोडक्ट मैनेजर भारतीय जीवन निगम, व अनिता तपन गुप्ता, डेवलपमेंट ऑफिसर भारतीय जीवन निगम तथा विद्यार्थियों का स्वागत किया। श्री राजेश धीमान ने अपने व्याख्यान में कहा कि इंशुरेन्स व बैंकिंग में आज के युग में रोज़गार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने पालिसी एजेंट से लेकर डेवलोपमेन्ट ऑफिसर तथा ऑफिस जॉब्स का खाका विद्यार्थियों के समक्ष रखा। श्री अनीश महला ने विद्यार्थियों को टाइम मैनेजमेंट, अनुशासन के साथ – साथ बाज़ार की आवश्यकताओं के साथ अपनी योग्यता व दक्षता बढ़ाने पर विस्तृत बात रखी। प्राचार्य अनुपमा गर्ग ने वाणिज्य विभाग के करियर कॉउंसलिंग के लिए प्रयासों को सराहा तथा विद्यार्थियों को जीवन के उद्देश्य के अनुरूप शिक्षा के महत्व को समझने का आह्वान किया। इस अवसर पर डॉ. राकेश शर्मा, डॉ विजेता नेगी, डॉ कविता कुमरा, डॉ शिल्पा चौहान, डॉ धनिशा नेगी ने भी विद्यार्थियों के साथ विषय से सम्बंधित संवाद स्थापित किया तथा उनकी जिज्ञासाओं का शमन किया।

About The Author