कोटशेरा महाविद्यालय में ‘कारवां-ए-यादें’ का आयोजन

ऋषभ मिस्टर और आस्था बनी मिस फेयरवेल
शिमला: शिमला के राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, (कोटशेरा) में विदाई समारोह ‘कारवां-ए-यादें’ का आयोजन किया गया। । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. गोपाल चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों मॉडलिंग, डांस, गायन नृत्य, नाटी आदि का आयोजन किया गया, जो छात्रों की प्रतिभा को उजागर करने का एक शानदार अवसर था। समारोह की शुरुआत रैंप वॉक से हुई, जिसमें स्नातक अंतिम वर्ष के 44 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मॉडलिंग कला का प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने शानदार अंदाज में रैंप पर कैटवॉक किया। छात्रों ने रैंप पर अपनी अद्वितीय शैली और आत्मविश्वास से सभी का ध्यान आकर्षित किया। राउंड -2 में प्रतियोगियों ने अपने बारे में जानकारी दी और साथ ही विभिन्न समूह प्रस्तुतियाँ दीं। समारोह का अंतिम राउंड प्रश्नोत्तर राउंड था, जिसमें छात्रों ने अपनी मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान का प्रदर्शन किया। इस राउंड में सभी छात्रों ने बेहतरीन तरीके से सवालों के जवाब दिए, और प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई।
मॉडलिंग प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. पूजा दुल्टा (गवर्नमेंट कॉलेज संजौली), डॉ. देवेंद्र (राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला), श्रेय नेगी (ऑपरेशंस हेड, मिंचीज जूस) और विभा नेगी (मिस विंटर कार्निवल विनर) ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मॉडलिंग संयोजक प्रो. सुष्मिता नेगी, और डॉ. नेहा कटोच ने बताया,मिस्टर फेयरवेल का खिताब ऋषभ (BSc) ने जीता, जबकि मिस फेयरवेल” का ताज आस्था औक्टा (BCom) के सिर सजा। पहले रनर-अप पर मोहित ने कब्जा किया, वहीं नेहा ने लड़कियों में पहले रनर-अप का खिताब अपने नाम किया। अरश ने दूसरे रनर-अप का पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि स्नेहा ने दूसरे स्थान पर सफलता प्राप्त की। Miss Vivacious का खिताब वायु को मिला, वहीं Mr. Dapper का पुरस्कार शौर्य ने जीता। Miss Beautiful Smile का पुरस्कार गुंजन को प्राप्त हुआ, और Mr. Confident का खिताब सुमित ने अपने नाम किया। महाविद्यालय के छात्र नवीन, हर्षिता, श्रेया और अक्षत के मंच संचालन ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। इसके अलावा, पारस और उनके साथियों ने एक साथ मिलकर अपनी आवाज़ का जादू चलाया। इसके बाद, अमित और सुहैल ने अपनी सिंगिंग से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शुभम ने अपनी सुरीली आवाज़ में शानदार सोलो सॉन्ग प्रस्तुत किया। इसके बाद, तनिशा बग्गा और संचिता ने पंजाबी डांस का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें उनकी ऊर्जा और नृत्य शैली ने सभी का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ. गोपाल चौहान ने अपने संबोधन में छात्रों से कहा कि आज का यह समारोह केवल एक विदाई समारोह नहीं है, बल्कि यह उनकी मेहनत, समर्पण और भविष्य के प्रति उम्मीदों का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ दिए गए जीवन के मूल्य जीवन भर उनका मार्ग प्रशस्त करेंगे। डॉ. चौहान ने अपने संबोधन में छात्रों को न केवल उनकी शैक्षणिक सफलता के लिए बधाई दी, बल्कि उन्होंने नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा, “हमारा कर्तव्य है कि हम अपने जीवन में नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताएं। आज के युवाओं को अपनी शक्ति और ऊर्जा को सही दिशा में लगाना चाहिए, ताकि वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।”
फेयरवेल समिति की संयोजक डॉ. पूनम किमटा चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित किया गया था। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों प्रो. राज लक्ष्मी नेगी, डॉ. मृणालिनी भारद्वाज, डॉ. शिल्पा चौहान, डॉ. शीतल, डॉ. दिव्या शर्मा, डॉ. जितेन्द्र वर्मा, प्रो. मिताली धरेउला, प्रो. अनिल कुमार, डॉ. आस्था ठाकुर,के बहुमूल्य योगदान ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में पी.टी.ए अध्यक्ष नरेश वर्मा और उपाध्यक्ष कमल लोहिया भी मौजूद रहे। इस अवसर पर डीन छात्र कल्याण डॉ. पी.डी. कौशल ने भी सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके भविष्य की कामना की। कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक और अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख डॉ. राकेश शर्मा ने धन्यवाद भाषण दिया। उन्होंने इंडियन बैंक, चौड़ा मैदान शाखा का कार्यक्रम के सफल आयोजन में बहुमूल्य सहयोग देने के लिए आभार जताया।