राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय (कोटशेरा), शिमला में करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन

12 मार्च, 2025, शिमला
राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, चौड़ा मैदान ,शिमला के कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने छात्रों को उनके भविष्य के करियर के बारे में मार्गदर्शन देने के लिए शूलिनी विश्वविद्यालय के सहयोग से कैरियर काउंसलिंग पर एक सेमिनार का आयोजन किया।
इस सेमिनार के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गोपाल चौहान रहे इस अवसर पर उन्होंने कहा की राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा सदा ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है साथ ही इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षा खेलकूद तथा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में अपार सफलताएं प्राप्त की है
व्याख्यान का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न कैरियर विकल्पों, उभरते रुझानों और उनके चुने हुए क्षेत्रों में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल के बारे में जानकारी प्रदान करना था। विभाग अध्यक्ष बॉटनी ,डॉ. अनुप्रिया शर्मा ने औपचारिक रूप से संसाधन व्यक्ति डॉ. नरिंदर वर्मा (डीन अकादमिक मामले, शूलिनी विश्वविद्यालय) और प्रो. सत्यजीत सिंह सेठी ( प्रोफेसर और निदेशक, प्रबंधन विकास कार्यक्रम, शूलिनी विश्वविद्यालय) का स्वागत किया और उनका परिचय कराया।
प्रो. नरिंदर वर्मा ने भविष्य के कैरियर के अवसरों और शिक्षाशास्त्र पर बात की। उन्होंने छात्रों को ‘जीआईजी इकोनॉमी’ जैसे बेहतरीन रुझानों के बारे में बताया- एक ऐसा जॉब मार्केट जिसमें शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट्स का प्रचलन है, जो बायोलॉजी और एआई द्वारा संचालित है, वैश्विक रूप से वितरित कार्यबल, वेलबीइंग में करियर और प्रोजेक्ट आधारित और लचीला आदि। प्रो. सत्यजीत सिंह सेठी ने शूलिनी विश्वविद्यालय द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों और छात्रों के बीच वैश्विक दक्षताओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न शिक्षण विधियों पर बात की। करियर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सचिव वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राकेश शर्मा ने शूलिनी विश्वविद्यालय को उनके समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। करियर काउंसलिंग कार्यक्रम एक बड़ी सफलता थी और इसने छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों का पता लगाने और अपने करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक कार्य योजना विकसित करने में मदद की। इस कार्यक्रम में डॉ. राजीव शर्मा, प्रो. विभा ,प्रो. राजलक्ष्मी नेगी, प्रो.विजेता नेगी, डॉ. धनिशा नेगी और प्रो. शीतल करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट के सभी सदस्य और लगभग 100 छात्र भी मौजूद थे।