कोटशेरा महाविद्यालय में संयुक्त विभागीय कार्यक्रम आयोजित

राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय ,चौड़ा मैदान (कोटशेरा) शिमला, में भव्य संयुक्त विभागीय कार्यक्रम इतिहास, भूगोल, संगीत और समाजशास्त्र विभागों ने मिलकर ज्ञान, रचनात्मकता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का उत्सव मनाया, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन विभागों के छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे यह कार्यक्रम अंतर-विभागीय और समृद्ध बन गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.गोपाल चौहान रहे और विशिष्ट अतिथि डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पी .डी. कौशल और अर्थशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष, डॉ. राकेश शर्मा रहे| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, “यह कार्यक्रम केवल एक प्रतियोगिता का माध्यम नहीं है, बल्कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जब हम ज्ञान, कला और संस्कृति का सम्मिलन देखते हैं। हमारा उद्देश्य छात्रों को सिर्फ शैक्षिक जानकारी देना नहीं है, बल्कि उन्हें रचनात्मक रूप से व्यक्त करने, समाज के मुद्दों को समझने और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने की दिशा में भी प्रेरित करना है। विभिन्न विभागों का यह आयोजन हमारे कॉलेज की बहुआयामी शैक्षिक दृष्टिकोण को दर्शाता है, जहां हर विषय को समान महत्व दिया जाता है। मुझे गर्व है कि हमारे छात्र न केवल अध्ययन में, बल्कि इतिहास ,संगीत, भूगोल और समाजशास्त्र जैसे क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं।” कार्यक्रम की शुरुआत एक आकर्षक डॉक्युमेंट्री स्क्रीनिंग और पॉवरपॉइंट प्रस्तुतियों के साथ हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी शोध और रचनात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन किया। प्रस्तुतियों में ऐतिहासिक दृष्टिकोण, भौगोलिक अन्वेषण, संगीत परंपराएँ और समाजशास्त्र से संबंधित विचार प्रस्तुत किए गए, जिससे सीखने और चर्चा का एक समृद्ध वातावरण बना। कार्यक्रम में दो प्रभावशाली नाटकों का मंचन किया गया: “द अनसीन चैप्टर्स: हिमाचल की राज्यत्व यात्रा” ने क्षेत्र के इतिहास को उजागर किया, जबकि एक अन्य नाटक “चिटृा “ने नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। दोनों ने दर्शकों को आकर्षित किया और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। पॉवरपॉइंट प्रस्तुति में अक्षित आंगिरस ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि वेदांत और अर्णव को दूसरा स्थान मिला और आर्यन मेहता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।  डॉक्युमेंट्री प्रतियोगिता में अक्षित और समर्पित ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि संभव कालटा को दूसरा स्थान और महक को तीसरा स्थान मिला। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में संभव कालटा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि शिवांशु ने दूसरा और वेदांत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में अर्णव, शिव, भानु की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अनामिका, हिमांशी, समर्पित ने दूसरा और बसंभव, चिराग, प्रत्याश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा शास्त्रीय गायन संगीत प्रस्तुतियाँ और नाट्य अभिनय शामिल थे, जिसने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए| विभिन्न प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन करने के लिए निर्णायक मंडल में राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय के डॉ. सुमित गुप्ता, डॉ. शिल्पा चौहान और डॉ. कामिनी शर्मा शामिल थे। इस अवसर पर भारी संख्या में शैक्षणिक, गैर -शैक्षणिक कर्मचारी तथा विद्यार्थी मौजूद रहे|

About The Author