मुख्यमंत्री ने नूरपुर में की प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता

नूरपुर: मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा जिला के नूरपुर के बदूही मैदान में हिमाचल प्रदेश के गठन के 75वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में आयोजित ‘‘प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष’’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की 75 वर्षों की यात्रा उपलब्धियों के विषय में बताते हुए इन उपलब्धियों का श्रेय राज्य के ईमानदार एवं परिश्रमी लोगों को दिया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सुखद संयोग है कि जब राष्ट्र अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, उसी समय हिमाचल प्रदेश भी अपने गठन के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी हिमाचल के अस्तित्व में आने के 75 वर्षों के उपलक्ष्य में राज्यभर में 75 कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को राज्य की विकासात्मक, सांस्कृतिक और राजनीतिक यात्रा के बारे में शिक्षित करना है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा आरम्भ की गयी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से राज्य की लगभग 50 प्रतिशत सड़कें निर्मित हुई हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रदेशवासियों और प्रदेश के प्रति विशेष स्नेह और लगाव का जिक्र भी किया और कहा कि विगत पांच वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री जी ने सात बार राज्य का दौरा किया और शीघ्र ही उनके प्रदेश के दो या तीन दौरे प्रस्तावित है। इस अवधि के दौरान प्रधानमंत्री जी ने राज्य को अनेक प्रोत्साहन प्रदान किए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को पावर स्टेट के रूप में जाना जाता है और सरकार का मानना है कि राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं को प्रदेश के इस गौरव का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी कारण राज्य सरकार ने विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के कुल 22,59,645 घरेलू उपभोक्ताओं में से 14,62,130 से अधिक उपभोक्ताओं को अब शून्य बिजली बिल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराये में 50 प्रतिशत की रियायत दी जा रही है और प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब सत्ता में आने के बाद लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का दावा कर रही है जबकि पहले यही नेता आरोप लगा रहे थे कि राज्य सरकार लोगों को मुफ्तखोरी की आदत डाल रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष महामारी से प्रभावित हुए और ऐसे में उन्होंने लोगों से सरकार को पांच वर्ष और देने का आग्रह किया ताकि राज्य के विकास और लोगों के कल्याण के लिए और अधिक जोश व प्रतिबद्धता से कार्य कर सकें।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image