October 5, 2025

आर. डी. धीमान ने मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में ली शपथ

राज्य के पूर्व मुख्य सचिव आर. डी. धीमान ने आज यहां राजभवन में आयोजित साधारण एवं गरिमापूर्ण समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की उपस्थिति में राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी उपस्थित थे। मुखय सचिव प्रबोध सक्सेना ने समारोह की कार्यवाही का संचालन किया। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पी. एस. राणा, हिमाचल प्रदेश लोकायुक्त अध्यक्ष सी. बी. बरोवालिया, विधायकगण, विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और आर. डी. धीमान के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

About The Author