मुख्यमंत्री ने मंडी में करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के किए लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी शहर के गांधी चौक पर 71.38 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।
मुख्यमंत्री ने मण्डी में 55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नगर निगम के नव निर्मित भवन, पंडोह में 6 करोड़ रुपये के व्यय से आईआरबीएन-3 बटालियन के आवासीय क्वार्टर और आईआरबीएन-3 के शास्त्रागार, 88 लाख रुपये से निर्मित पशु चिकित्साल्य पंडोह तथा 72 लाख रुपये से निर्मित वन विभाग के ट्रैक्कर हट का उदघाटन किया। उन्होंने नगर निगम मण्डी में शामिल किए गए क्षेत्रों के लिए 28.94 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, नगर निगम मंण्डी में तीन करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले रेडक्रॉस शापिंग कम्प्लेक्स, क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी के लिए 92 लाख रुपये की पार्किंग तथा 23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होंने वाले स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संस्थान और प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने नगर परिषद मण्डी को नगर निगम का दर्जा प्रदान किया है ताकि इस ऐतिहासिक शहर का सुनियोजित विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले से शहर के लोगों की भावनात्मक मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का 23 करोड़ रुपये के व्यय से निर्मित होंने वाला क्षेत्रीय संस्थान व प्रशिक्षण केंद्र शिमला और कांगड़ा के बाद अपनी तरह का तीसरा केंद्र होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मण्डी शहर में 250 करोड़ रुपये की लागत से शिवधाम का निर्माण किया जा रहा है, जो प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए एक अतिरिक्त आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि शहर में 30 करोड़ रुपये की लागत से डिग्री कॉलेज का भवन भी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मण्डी में प्रदेश का दूसरा विश्वविद्यालय भी खोला गया है, जो मण्डी और अन्य पड़ोसी जिलों के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा। मंडी में हेलीपोर्ट के निर्माण के साथ ही, इस शहर को उड़ान-2 के तहत शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा बनाने के प्रयास किए जा रहे है। मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा ने नगर निगम भवन को मंडी शहर के लोगों को समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम के नव निर्मित भवन से न केवल महापौर, उप-महापौर, पार्षदों और अन्य कर्मचारियों को ही नहीं, बल्कि शहर के अन्य लोगों को भी सुविधा मिलेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image